आज मै आप लोगो को पार्टी में लेकर चलूँगा
पार्टी थी मेरी बुआ मनीषा और फूफा शंकर के बेटे अभ्योदय की पहली सालगिरह की
अभ्योदय की पार्टी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ था बच्चो के लिए मस्ती करने के ढेर सारे उपाय थे
वहा सबने खूब मज़े किये
बच्चो के लिए तो सब कुछ था वहां जादूगर, डांसिंग फ्लोर, केक,
फिर अभयोदय ने केक काटा
और मैंने ढेर सारा केक खाया. हर किसी के हाथ से थोडा थोडा
फिर मैंने पाना काम शुरू किया. अपनी आदत के अनुसार हर चीज़ का जायजा लेने का
अरे भाई अब मेरी भी तो सालगिरह आ रही है. इस १३ sep को मै २ साल का हो जाऊंगा
पिछली बार तो मुझे पता नहीं था सालगिरह में क्या क्या होता है पर इस बार मै कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता हूँ,इसलिए हर चीज़ का जायजा ले रहा हूँ ताकि अपनी सालगिरह पर अच्छे से अच्छा इंतजाम कर सकूँ
पार्टी में मम्मा डैडी ने भी खूम मज़े किये क्योंकि उनके कई पुराने दोस्त जो आये थे इस पार्टी में
ये है सचिन अंकल और प्रीती आंटी और उनका बेटा जिसने काफी मस्ती की वहां
और भी बच्चे थे मै सबसे नहीं मिल पाया.खैर अगली बार मिल लूँगा.
वहा खूब मस्ती करने के बाद हम वापस आ गए तो कैसी लगी मेरी पार्टी की फोटो
अब आपसे राखी के बाद बात होगी.अरे हाँ राखी पर मै मेरठ जा रह हूँ अपनी बहन लवी से राखी बधवाने
उसके बाद मुलाकात होगी तब तक के लिए बाय
No comments:
Post a Comment