Thursday, October 4, 2012

मेरा हैप्पी वाला बर्थडे

हेल्लो दोस्तों

 इस बार आपसे रूबरू होने में थोडा वक़्त लग गया क्योंकि मै थोडा बिजी था। अब ये मत पूछना कि कहाँ बिजी था क्योंकि ये तो मै भी नहीं बता सकता कि कहा बिजी था।पर सारा दिन काम काफी रहता है मुझे। अब मै  कुछ लम्बा हो गया हूँ तो मेरी हद बढ़ गई है। अब आप पूछेंगे कि किस चीज़ कि तो मम्मा कहेगी कि शैतानियों की और मै कहूँगा मेरे खोजी दिमाग की।
  खैर ये सब तो चलता ही रहेगा। अभी तो मै आपके साथ अपने बर्थडे की खुशियाँ बांटने आया हूँ। जैसा कि आप सब जानते है 13 सितम्बर को मेरा हैप्पी वाला बर्थडे था। इस बार तो मज़े ही मज़े किये मैंने अपने बर्थडे पर।
सबसे पहले तो मैंने पूरे रेस्टोरेंट का जायजा लिया ताकि मेहमानों को किसी  तरह कि  शिकायत न रहे आप सभी तो जानते ही है कि ये सारे काम मै ही करता हूँ।



 इसके बाद मेरे सरे गेस्ट आने लगे जैसे aushi  दीदी, लवी, समीर बाबू 


और मम्मा डैडी के ढेर सारे  फ्रेंड



 फिर आया मेरा केक


मेरे दूसरे बर्थडे का टेस्टी केक।

अब पहले बर्थडे का पहला तो मुझे याद नहीं पर इस बार का याद रहेगा मैंने केक काटा
 इसके बाद सबने मुझे केक खिलाया
मम्मा ने
 डैडी ने
 नानी ने
 फिर हुआ मेरा फोटो सेशन । सब के साथ बारी बारी क्योंकि मै उस दिन का हीरो जो था


 ये है मेरी मम्मा के जिम के फ्रेंड

 और ये है डैडी  के ऑफिस के दोस्त


डॉली  आंटी  और समीर बाबू  की मम्मा को आप  जानते ही

 ये है नेहा आंटी और अनुश्री आंटी

इस बीच मैंने खाने का जमकर आनंद उठाया।आप तो जानते है खाने के मामले मै आगे ही रहता हूँ
इस तरह मज़े मज़े में हमने सबको विदा किया


फिर घर आकर पार्टी को याद भी किया सच बड़ा मज़ा आया

अरे हा राखी पर मै मेरठ भी गया था लवी से राखी बंधवाने
 

  लवी ने मुझे राखी बंधी और मैंने उसको गिफ्ट दिया

मम्मा डैडी और प्रियंका आंटी और राहुल अंकल कह रहे थे की हम बड़े हो गए है। अरे कोई इन लोगो को समझाए बच्चे समय के साथ बड़े ही तो होंगे न। कमाल करते है ये बड़े भी .



चलिए आज के लिए काफी हो गया जल्दी ही फिर आता हूँ अपनी दुनिया के कोने कोने की खबर लेकर

तब तक बाय बाय 







No comments:

Post a Comment