ये हूँ मै अथर्व देवांगन यानि आपका दर्श
और ये है मेरे अलग अलग अंदाज़
कभी हँसता हुआ तो कभी कल्पना में खोया हुआ.

उन दिनों मै न जाने क्या क्या सोचकर मुस्कुराया करता था
पर अब मै यूँ ही नहीं हँसता अब तो मेरी हंसी महगी हो गई है . जब मुझे कोई अच्छा लगता है मै तभी हँसता हूँ. अब ये मै बाद में बताऊंगा कि मुझे अच्छा कौन लगता है अभी तो मेरे परवार से मिलवाताहूँ
ये है मेरे डैडी

ये है मेरी मम्मा
हम delhi में रहते है पर हमारा घर छत्तीसगढ़ में है
मेरे दादा-दादी भिलाई में रहते है
और नानी नाना और मामा रायपुर में
मेरे दादा-दादी भिलाई में रहते है
और नानी नाना और मामा रायपुर में
अभी बस इतना ही धीरे धीरे आपको अपने बारे में सब बताऊंगा अभी तो मुझे मम्मा चाहिए
मम्मा where r u ?
दर्श बेटा बहुत सुंदर लगा, बहुत बहुत आशिर्वाद
ReplyDeleteदर्श बेटा पापा या मम्मी को बोलना इस Word verification को हटा दे तो अच्छा होगा
दर्श बेटे,
ReplyDeleteआप बहूऊउत प्यारे हो...
आपको अदा आंटी का ढेर सारा प्यार मिले और ख़ूब सारा आशीर्वाद...
हाय...........स्वीटू...........छुटकू ब्लॉगर.........
ReplyDeleteअच्छा किया यहां आ गया...
देखा कित्ती जल्दी मजा आया....
कल्पना में भी खो गया.....
और नींद में भी हँस पाया....हा हा हा
darsh babu
ReplyDeleteaapka prithwi par aamad saakar ho
aap dunya me naam kamayen aur samaj ke liye pathpradarshk hon.
htpp://afsarpathan.blogspot.com
pe aap ka swaagat hai.
दर्शनीय बना दिया है आपने दर्श के कोना को नीलम जी। शुभकामना्ं।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
दर्श जी आपका दर्शन पाकर बहुत ख़ुशी हुयी. आपको पता है कि हमारा बेटा सात्विक आज पाँच महीने का हो गया है. वैसे अभी उसने अपना ब्लॉग नही बनाया है पर उसकी माँ के ब्लॉग पर ज़रूर एक ट्रिप लेना.
ReplyDeletetake care with ur mamma....
www.myseconddunia.blogspot.com
अंतर्ज्योति
sooooooooo sweet
ReplyDeletegod bless you
ब्लॉग जगत में
ReplyDeleteपदार्पण के लिए दर्श को
ढेर सारी शुभकामनाएँ
जैसा प्रभावी आगमन
वैसा ही जीवन हो
निरंतर फलो फूलो
दुनिया को रोशन करो
अपने बारे में बताते रहो ,
माता-पिता की सेवा करो
आशीर्वाद बड़ों का लेते रहो
हम सब साथ तुम्हारे
आप का दर्श बहुत प्यारा है
ReplyDeleteबहुत - बहुत शुभकामना सहित
दीपांकर कुमार पाण्डेय
नन्हे ब्लागर अथर्व तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत - बहुत शुभकामनाएं आपके लिये ।
ReplyDeletebhagwan aapko dher saari khushiyan bkhshe.
ReplyDeleteDarsh aur darsh ke mummy papa ko bahut bahut shubhkamnayen..:)
ReplyDeletebahut sundar, pyara pyara... aashirvad
ReplyDeleteinna pyala blogger to pehli baar dekha hai...!! Darsh beta.. apni mummy se bhi aacha blogger ban kar dikhana.....my best wishes are with you...!!!
ReplyDeleteale le kitna pyala hai darshu best of luck
ReplyDelete